khap-leader-naresh-tikait-a-big-statement-about-love-marriage-in-baghpat
बागपता। वेस्ट यूपी की खाप एक बार फिर चर्चाओं में है। इस बार चर्चा का कारण है सुप्रीम कोर्ट का फैसला। दरअसल, बालियान खाप चौधरी और किसान नेता नरेश टिकैत ने अंतरजातीय व अंतरधार्मिक विवाह को गलत ठहराते हुए बड़ा बयान दिया है। खाप चौधरी ने कहा कि लड़कियों को प्रेम विवाह और अंतरजातीय विवाह नहीं करना चाहिए, क्योंकि उनके इस फैसले से समाज में परिवार की इज्जत खराब होती है। खाप कभी प्रेम विवाह और अंतरजातीय विवाह को स्वीकार नहीं करता।