¡Sorpréndeme!

सिर्फ 2.9 सेकंड में 100kmph की रफ्तार पकड़ता है टेस्ला का सायबरट्रक

2019-11-22 1,348 Dailymotion

ऑटो डेस्क. गुरुवार को लॉस एंजेलिस ऑटो शो में टेस्ला ने अपने इलेक्ट्रिक पिकअप 'सायबरट्रक' को पेश किया। ट्रक की बॉडी को स्टेनलेस स्टील से तैयार किया गया है। इसकी खासियत ट्रक पूरी तरह से डेंट, डैमेज रेजिस्टेंट तो है ही साथ ही इसकी बॉडी में कभी जंग नहीं लगेगी। इसमें टेस्ला अर्मोर ग्लास लगे हैं, कंपनी का दावा है कि यह कभी नहीं टूटेंगे। स्पोर्ट्स कार जैसी क्षमताओं से लैस यह इलेक्ट्रिक ट्रक, सिर्फ 2.9 सेकंड में 0-100 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचता है। यह 400 किमी, 500 किमी और 800 किमी रेंज वाले तीन अलग-अलग वर्जन में उपलब्ध है। इसकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह इलेक्ट्रिक ट्रक 6.3 टन भार को आसानी से खींच सकते हैं। रेंज के हिसाब से इसकी 28 लाख से 50 लाख रुपए तक है। कंपनी सायबरट्रक पर साल 2013 से काम कर रही थी, इसकी डिलीवरी 2021 से शुरू हो सकती है।