Dalit beaten by dabangs by sticks
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी मे दबंगों ने दलित को पीटते-पीटते मरणासन्न कर दिया। पीड़ित परिवार के मुताबिक, उनके खेत पर कब्जा करने की नीयत से दबंग ट्रैक्टर लेकर आए और वहां जुताई करने लगे। जब दलित परिवार ने इसका विरोध किया तो गाली गलौज करते हुए दबंगों ने उनको जमकर पीटा। इस हमले में पीड़ित परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस को दबंग धक्का देकर भाग गए। घायलों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है।