¡Sorpréndeme!

राजस्थान के जैसलमेर से छह हिन्दुओं को पाकिस्तान वापसी का नोटिस,देखें वीडियो

2019-11-22 8,004 Dailymotion

Notice to 6 Hindus for return to Pakistan from nachna jaisalmer Rajasthan
राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर के गांव नाचना में रह रहा एक परिवार इन दिनों बेहद चिंतित है। वजह यह है कि इस परिवार के छह सदस्यों को पाकिस्तान लौटना पड़ेगा। पुलिस अधीक्षक इंटेलीजेंस और विदेश पंजीयन अधिकारी जोधपुर की ओर से परिवार को वीजा नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए भारत छोड़ो नोटिस जारी किया गया है, जिसके तहत परिवार के मुखिया व विवाह योग्य बेटी समेत छह लोगों को वापस पाकिस्तान लौटना होगा।

मजदूरी करता है पाक विस्थापित परिवार

बता दें कि पाकिस्तान में हिंदू परिवारों पर हो रहे अत्याचार से प्रताड़ित होकर 19 सदस्यों का यह प रिवार 6 साल पहले भारत आ गया था। तब से यहां पर बतौर पाक विस्थापित रहने लगा। जैसलमेर—जोधपुर सरहदी जिले होने के कारण यहां इनकी रिश्तेदारियां भी हैं। पाकिस्तान से जान बचाकर भारत में शरण लेने वाले ये लोग मजदूरी करके गुजर बसर कर रहे हैं।
राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर के गांव नाचना में रह रहा एक परिवार इन दिनों बेहद चिंतित है। वजह यह है कि इस परिवार के छह सदस्यों को पाकिस्तान लौटना पड़ेगा। पुलिस अधीक्षक इंटेलीजेंस और विदेश पंजीयन अधिकारी जोधपुर की ओर से परिवार को वीजा नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए भारत छोड़ो नोटिस जारी किया गया है, जिसके तहत परिवार के मुखिया व विवाह योग्य बेटी समेत छह लोगों को वापस पाकिस्तान लौटना होगा।

मजदूरी करता है पाक विस्थापित परिवार

बता दें कि पाकिस्तान में हिंदू परिवारों पर हो रहे अत्याचार से प्रताड़ित होकर 19 सदस्यों का यह प रिवार 6 साल पहले भारत आ गया था। तब से यहां पर बतौर पाक विस्थापित रहने लगा। जैसलमेर—जोधपुर सरहदी जिले होने के कारण यहां इनकी रिश्तेदारियां भी हैं। पाकिस्तान से जान बचाकर भारत में शरण लेने वाले ये लोग मजदूरी करके गुजर बसर कर रहे हैं।