¡Sorpréndeme!

क्षेत्रों में फैल रही बदबू पर बोले नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा

2019-11-21 2 Dailymotion

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फैल रही बदबू को लेकर नगर निगम के प्रभारी आयुक्त रजनीश कसेरा ने कहा कि निगम का अमला कर रहा है जांच। कसेरा ने कहा कि संभावना है चिप्स बनाने वाली फैक्ट्रियों द्वारा लीचेन्ट फेका जा रहा हो।