¡Sorpréndeme!

चालान कटने पर महिला ने पुलिसवालों को दी गालियां, बोली— प्राण ले लूंगी

2019-11-21 713 Dailymotion

woman abuses policeman for issuing challan

कानपुर। यूपी के कानपुर में चालान कटने पर एक महिला ने जमकर हंगामा किया। महिला ने पुलिसवालों को न सिर्फ गालियां दीं, बल्कि जान से मारने की भी धमकी दे डाली। महिला ने पुलिसवालों से कहा कि हाथ में चूड़ियां पहन लो।

क्या है पूरा मामला

मामला नजीराबाद थानाक्षेत्र के मरियमपुर चौराहे का है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने काली फिल्म लगी गाड़ी को रोक लिया। पुलिस के चालान करते ही गाड़ी में बैठी महिला ने पुलिस से अभद्रता शुरू कर दी। महिला ने बीच सड़क पुलिसवालों को गालियां दी, हाथ में चूड़ियां पहनने के लिए कहा। यही नहीं जान से मारने की भी धमकी दे डाली। इस दौरान महिला का बेटा भी वहां मौजूद था।