¡Sorpréndeme!

श्रेय लेने की लालसा, कांग्रेसियों ने किया हरसिद्धि उद्यान का उद्धाटन

2019-11-21 15 Dailymotion

इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में इन दिनों श्रेय की राजनीति का नजारा नजर आ रहा है। नगर निगम परिषद में विपक्ष की भूमिका निभा रहे कांग्रेस नेता, पक्ष में बैठी भाजपा परिषद पर अनदेखी करने और विकास कार्यों का श्रेय लेने का आरोप लगा रहे हैं। शहर में हो रहे विकास कार्यों के आयोजन में हिस्सेदार नहीं बनाने पर कांग्रेसी रोष भी जाहिर कर रहे है। बुधवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा उस समय नजर आया, जब मध्य प्रदेश राज्य विकास निगम के कार्यकर्ता अचानक सीपी शेखर नगर स्थित पहले स्मार्ट उद्यान का उद्घाटन करने पहुंच गए। दरअसल बीजेपी बड़े स्तर पर आयोजन कर हरसिद्धि उद्यान के उद्घाटन की योजना बना रही है, लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा श्रेय लेने के लिए हरसिद्धि उद्यान का उद्घाटन आज ही कर दिया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बीते दिनों शहर की महापौर और एमआईसी सदस्यों ने कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में लगभग 4 करोड़ की लागत से बनाए गए मुख्य द्वार और स्नेक हाउस का उद्घाटन बिना प्रतिपक्ष को जानकारी दिए कर दिया था,यही नहीं किसी भी कांग्रेस नेता को आयोजन में बुलाया नहीं गया था। इसलिए इस बात से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिना किसी पूर्व सूचना के आज हरसिद्धि उद्यान का उद्घाटन कर दिया।हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ता के इस कदम से शहर का राजनीतिक पारा बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं।