¡Sorpréndeme!

यमुनानगरः बाइक से जा रहे दो दोस्तों से 2 लाख की लूट, दोस्ती में दगाबाजी का हुआ खुलासा

2019-11-21 1 Dailymotion

haryana/yamuna-nagar-police-disclose-case-of-loot-and-arrest-three-people


यमुनानगर। हरियाणा राज्य के यमुनानगर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को लूट लिया। दोस्त ने ही अपने पार्टनर दोस्त को लूटने की ऐसी योजना बनाई की पहले तो उसके हाथ पेमेंट भेज दी और बाद में खुद ही अपने साथियों के साथ मिलकर दोस्त को लूट लिया। हालांकि शुरुवात में पुलिस इस लूट की वारदात को सही नहीं मान रही थी। लेकिन जब जांच की तो मामला चौंकाने वाला निकला।