¡Sorpréndeme!

Gear Up: हौंडा एक्टिवा ने स्‍प्लेंडर को पछाड़ा

2019-11-20 1 Dailymotion

भारतीय दुपहिया बाजार में स्कूटर का जलवा लगातार बरकरार है। हाल ही में सामने आए अक्टूबर के बिक्री आंकड़ों से ये साफ हो गया है कि अब देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली दुपहिया मोटरसाइकल नहीं बल्कि स्कूटर है। और ये कारनामा किया है हौंडा की एक्टिवा ने जिसने कई दशकों से बाजार में कब्जा जमाए हीरो स्‍प्लेंडर को पीछे छोड़ दिया है। देखें वीडियो और जानें पूरी खबर।