tension-in-bhu-after-savarkar-photo-defaced
वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में वीर सावरकर की फोटो पर स्याही फेंकने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को परिसर में तनाव बढ़ गया, जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बीएचयू के पोलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट में महात्मा गांधी, बाबा साहब आंबेडकर और वीर सावरकर सहित कई महापुरुषों की फोटो लगी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह एमए प्रथम वर्ष के छात्र अपनी कक्षा में पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। वीर सावरकर की फोटो को दीवार से उखाड़ कर नीचे रख दी गई थी। फोटो पर काली स्याही भी लगी हुई थी।