¡Sorpréndeme!

VIDEO: जेएनयू छात्रों के संसद मार्च पर लाठीचार्ज, 30 से अधिक छात्र हिरासत में

2019-11-19 116 Dailymotion

clash-between-jawaharlal-nehru-university-jnu-students-and-delhi-police

नई दिल्ली। हॉस्टल फीस में भारी इजाफे के चलते दिल्‍ली के जेएनयू-प्रशासन और छात्रों के बीच टकराव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बढ़ी हुई फीस पूरी तरह वापस लेने की मांग के साथ जेएनयू के छात्र आज संसद तक मार्च कर रहे हैं। सके साथ ही कई जगहों पर पुलिस के कथित लाठीचार्ज में कुछ छात्र घायल भी हो गए और कई को हिरासत में ले लिया गया। कथित लाठीचार्ज से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।