¡Sorpréndeme!

Bigg Boss: घर के अंदर आने के 2 हफ्ते बाद ही बेघर कैसे हो गए Arhaan Khan

2019-11-18 570 Dailymotion

17 नवंबर के #BiggBoss 'वीकेंड का वार' एपिसोड में जो घर से बेघर हुए हैं, वो हैं Arhaan Khan, जो काफी अच्छा खेल रहे थे और पता नहीं क्यों बेघर हुए. काफी सारे सवाल हैं. पहला तो ये कि अरहान खान घर से बेघर हुए क्यों? दूसरी बात ये कि उनके निकलने के बाद किसको सबसे ज्यादा फायदा होगा?