¡Sorpréndeme!

Gear Up: मिलिए 471 किलोमीटर की रेंज वाली मर्सिडीज की ई कार से

2019-11-18 1 Dailymotion

मर्सिडीज ने दुबई में आयोजित इंटरनेशनल मोटर शो में अपनी इलेक्ट्रिक कार ईक्यूसी को प्रदर्शित किया। ये कार कई मायनों में खास है और यही वजह रही कि पूरे शो में ये लोगों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनी रही। यह कार एक चार्ज में471 किलोमीटर तक चलती है जिसकी 180 किमीप्रघं तक की है।देखिए ये वीडियो और समझिए आने वाले वक्त में प्रीमियम कारों की इलेक्ट्रिक दुनिया कैसी होगी।