mhrd-appointed-committee-for-discussion-jnu-students-and-administration
नई दिल्ली। फीस में भारी बढोतरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों और प्रशासन से बातचीत करने के लिए केंद्र सरकार ने उच्चस्तरीय कमेटी बनाई है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से ये कमेटी बनाई गई है जो छात्रों से बात कर शान्तिपूर्वक मामले का हल निकालने की कोशिश करेगी। एजुकेशन सेक्रेटरी आर. सुब्रमण्यम ने ये जानकारी दी है। जेएनयू छात्र बीते कई दिनों से छात्रावास शुल्क वृद्धि और अन्य मुद्दों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को छात्र अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय से संसद तक निकाल रहे हैं।