¡Sorpréndeme!

बेहतर यातायात, बेहतर इंदौर

2019-11-18 50 Dailymotion

वॉलंटियर्स पूरे जज्बे के साथ आदर्श मार्ग पर जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं इसके साथ ही इंदौर को एक नए और बेहतर बदलाव की तरफ ले जा रहे हैं। उम्मीद है हम सभी अपने प्रयासों से जल्दी ही इंदौर को ट्रैफिक में आदर्श शहर बनाएंगे। यह छात्रा सिंबायोसिस पुणे से है और इंदौर ट्रैफिक पुलिस की इस मुहीम में उत्सुकता से भाग लेने के लिए आयी है।