¡Sorpréndeme!

प्रदर्शन के विराेध में चीन ने पहली बार सेना उतारी

2019-11-17 11,072 Dailymotion

बीजिंग. हॉन्गकॉन्ग में 5 महीने पहले शुरू हुए लोकतंत्र समर्थकाें के प्रदर्शनाें के बाद पहली बार चीन ने वहां अपने सैनिक तैनात किए हैं। सेना के जवान शनिवार काे हांगकांग की प्रमुख सड़काें पर साफ-सफाई करते नजर आए। चीनी मीडिया के मुताबिक, हांगकांग में अशांति शुरू होने के 5 माह बाद सेना को तैनात किया गया है। अब तक करीब 12 हजार सैनिक भेजे गए हैं। पहले दिन चीनी सैनिकों ने सड़क पर प्रदर्शनकारियाें द्वारा फेंके गए ईंट-पत्थर हटाए।