¡Sorpréndeme!

अयोध्या: तपस्वी छावनी से परमहंस दास को किया निष्कासित, रामविलास वेदांती पर की थी अभद्र टिप्पणी

2019-11-16 2 Dailymotion

ayodhya-mahant-paramhans-das-expelled-from-tapaswi-chhawni

अयोध्या। देश के सबसे चर्चित मामलों में से एक अयोध्या भूमि विवाद पर 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। फैसले के बाद राम मंदिर ट्रस्ट को लेकर साधु-संतों में ही फूट सामने आ गई है। साधु-संतों में फूट सामने आने के बाद शनिवार को परमहंस दास के गुरु महंत सर्वेश्वर दास ने परमहंस दास को तपस्वी छावनी से निष्कासित कर दिया। उनका कहना है कि परमहंस दास का आचरण ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि पूज्य संत महंतों पर अशोभनीय टिप्पणी करना संतों का आचरण नहीं है।