¡Sorpréndeme!

हाथों में तलवार लेकर स्मृति ईरानी ने किया नृत्य

2019-11-16 3,482 Dailymotion

भावनगर, गुजरात। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया 'तलवार रास'। तलवार के साथ पारम्परिक नृत्य करती आईं नजर। मंत्री स्वामीनारायण गुरुकुल मूर्ति स्थापना महोत्सव में थीं।  जहां बच्चों को तलवार से करतब करते देख खुद को रोक नहीं पाईं। मंच पर पहुंचकर स्मृति ने भी तलवार थाम ली। इस दौरान लक्ष्य फिल्म का 'कंधों से मिलते हैं कंधे' बजाया जा रहा था