meerut man injured due to firing during dance
मेरठ। तमाम कवायद के बावजूद प्रशासन जिले में होने वाली हर्ष फायरिंग की घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। ताजा मामला जिले के ब्रह्मपुरी क्षेत्र का है, जहां देर रात शादी के दौरान हर्ष फायरिंग में एक गोली बाराती के प्राइवेट पार्ट में जा लगी। घटना के बाद बारातियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी है। वहीं, पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है।