¡Sorpréndeme!

आउटडोर फुटवेयर में वुडलैंड ने अपने आप को मजबूती से स्थापित किया है- विवेक सभरवाल

2019-11-15 1 Dailymotion

आज ब्रांड टॉक में हम बात करेंगे एक ऐसे फुटवेयर ब्रांड के बारे में जिसनें आउटडोर फुटवेयर के सेगमेंट में अपना सिक्का जमा रखा है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं वुडलैंड ब्रांड की। भारत में 600 से ज्यादा वुडलैंड स्टोर के साथ कस्टमर्स की पहली पसंद बनी हुई है। इस ब्रांड के बारें में ज्यादा जानने के लिए हमनें बात की वुडलैंड के मार्केटिंग हेडविवेक सभरवाल से जिहोनें वुडलैंड ही नहीं बल्कि वुड्स ब्रांड के बारे में भी काफी जानकारी दी। साथ ही ये भी बताया की वुड्स ब्रांड को शुरू करने के पीछे Aero ग्रुप का क्या मकसद था।इससे जुड़ी बाकी जानकारी के लिए देखें ये पूरा इंटरव्यू।