¡Sorpréndeme!

जुआ लूटने आए बदमाश मार्केट में भिड़े

2019-11-15 114 Dailymotion

जालंधर. सरकारी डॉक्टर हैं तो इसका यह मतलब यह नहीं कि किसी काे भी हमारे साथ गाली गलाैज करे। यह बात सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने वीरवार काे तीन घंटे तक ओपीडी बंद कर राेष जताते हुए कही। इस दौरान मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी। दरअसल, मामला बुधवार का है, जब मोता सिंह नगर मार्केट में जुए के अड्डे पर गुंडागर्दी हुई थी। इस घटना के दो वीडियो क्लिप भी सामने आए हैं। इनमें से एक में सट्टेबाज चंदन माघा और उसके साथी दो पुलिस मुलाजिमाें मौजूदगी में फाइनांसर अमन को पीटते दिखाई दे रहे हैं तो बाद में माघा और उसके गैंग ने सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में गुंडागर्दी कर डाॅ. राजकुमार बद्धन को अमन का इलाज करने से रोका और जान से मारने की धमकी दी।