¡Sorpréndeme!

डांस के दौरान गिरीं नेहा कक्कड़

2019-11-14 5 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क. 'इंडियन आइडल 11' के सेट से नेहा कक्कड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें डांस के दौरान शो के होस्ट आदित्य नारायण उन्हें होल्ड नहीं कर पाते और वह गिर जाती हैं। दरअसल, नेहा दिलबर दिलबर गाने पर डांस करती हैं और आदित्य उन्हें कॉपी करते हैं। एक डांस स्टेप में जब आदित्य को नेहा को पकड़ना होता है तो वह डगमगा जाते हैं और नेहा गिर जाती हैं जिसके बाद सभी हंसने लग जाते हैं।