¡Sorpréndeme!

कुशीनगर: बारूद से हुआ था मस्जिद में विस्फोट, मौलाना समेत चार गिरफ्तार

2019-11-13 1 Dailymotion

Police arrest four people in mosque blast case in Kushinagar


कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में 11 नवंबर को तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गांव बैरागी पट्टी स्थित मस्जिद में विस्फोट हो गया था। मस्जिद में हुए विस्फोट की जांच कर रही सुरक्षा एजेंसियों की जांच मंगलवार को भी जारी रही। जांच के दौरान यह बात सामने आईं की, मस्जिद में विस्फोट इंवर्टर की बैट्री फटने से नहीं हुआ। जिसके बाद बीडीडीएस (बम निरोधक दस्ता) की जांच टीम ने मौके का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस को आशंका है कि मस्जिद में काफी मात्रा में बारूद रखे होने की वजह से विस्फोट हुआ है।