लाइफस्टाइल डेस्क. बेलुगा व्हेल फिश को काफी फ्रेंडली फिस माना जाता है। कहा जाता है कि ये इंसानों की दोस्त बेहद जल्दी बन जाती हैं। इसका एक नजारा हाल ही में देखने को मिला। आर्कटिक सागर में देखने को मिला। यहां बोट पर सवार कुछ लोग इस खास सफेद व्हेल के साथ रग्बी बॉल से गेम खेलते हुए नजर आए। एक अंग्रेजी अंग्रेजी अखबार के मुताबिक बोट सवार लोग रग्बी गेम के फैन थे इसलिए उन्होंने ऑफिशियल 2019 रग्बी वर्ल्ड कप की बॉल का इस्तेमाल किया। वीडियो को जैमिनी क्राफ्ट में सवार चालक दल के सदस्यों ने शूट किया। ये क्राफ्ट फिलहाल आर्कटिक ध्रुव पर समुद्र में है। हैरानी की बात थी कि जैसे ही बोट पर सवाल लोगों ने व्हेल की तरफ बॉल फेंकी तो वो डर के पीछे हटने के बजाए नावकों को बॉस पास करने लगी और इसी तरह कुछ देर तक उन्होंने नावीकों ने व्हेल के साथ गेम खेला।