¡Sorpréndeme!

बैंड बाजे के साथ स्नान करने निकले हाथी

2019-11-12 265 Dailymotion

सोनपुर. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोनपुर मेला में मंगलवार सुबह स्नान के लिए छह हाथियों को गंडक नदी के घाट पर ले जाया गया। बैंड बाजे के साथ लोग नाचते गाते हाथी स्नान के लिए घाट पर पहुंचे। हाथी स्नान देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। स्नान के बाद हाथी की आरती उतारी गई और उसकी पूजा की गई।