¡Sorpréndeme!

भाजपा नेता के कहने पर भी ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया 28 हजार का चालान

2019-11-12 763 Dailymotion

haryana gohna traffic police did challan of 28 thousand rupees

गोहना। हरियाणा राज्य के गोहना जिले में एक बार फिर नए मोटर एक्ट के तहत एक स्कूटी का 28 हजार का चालान काटने का मामला सामने आया है। लेकिन अबकी बार गोहाना मंडल के उपाध्यक्ष के बेटे का चालान काटा गया है। पकड़े जाने पर भाजपा नेता के बेटे होने की बात कह चालान से बचने की पुरी कोशिश की गई। लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने किसी राजनीतिक दबाव ना मानते हुए नियमों का पालन करते हुए युवक का 28 हजार का चालान काटने का काम किया गया।