¡Sorpréndeme!

दोस्त का नाम लेकर पार्षद के बेटे का किया अपहरण फिर जमकर बीच सड़क पर पीटा

2019-11-12 159 Dailymotion

haryana gohna councellor son beaten by unknown people


गोहाना। हरियाणा राज्य के गोहाना जिले में शहर के वार्ड 15 की नगर पार्षद अंजु राजौरा के किशोर बेटे विक्रांत राजौरा का अज्ञात लड़कों द्वारा बाइक पर फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया गया। साथ ही पीड़ित युवक के साथ बड़ौता गांव में बुरी तरह से मारपीट की गई। नागरिक अस्पताल में विक्रांत राजौरा का मैडीकल परीक्षण करवाया गया तथा पुलिस को शिकायत की गई।