¡Sorpréndeme!

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में किसकी सरकार, तय करेगी कांग्रेस?

2019-11-11 405 Dailymotion

महाराष्ट्र में किसकी सरकार? सियासी मैदान में ये सवाल एक फुटबॉल बन गया है. ये सवाल बीजेपी-शिवसेना से होते हुए अब एनसीपी के पाले में पड़ा है. सबसे बड़ा सवाल ये है जो शिवसेना आगे बढ़-बढ़ कर बीजेपी को अपना बाहुबल दिखा रही थी उसका गेम किसने खराब किया? महाराष्ट्र में घटनाक्रम इतनी तेजी से बदल रहा है कि न्यूज चैनल एक ब्रेकिंग चलाकर हटाते भी नहीं हैं कि दूसरी ब्रेकिंग न्यूज आ जाती है...और महाराष्ट्र की राजनीति में आखिरी ब्रेकिंग न्यूज ये है कि राज्यपाल ने एनसीपी को बुलाया है.