¡Sorpréndeme!

रेलवे फाटक खुलने पर ही पार करें पटरी

2019-11-11 231 Dailymotion

रेलवे ने गप्पू भैया नाम से एक कार्टून कैरेक्टर लॉन्च किया है। गप्पू भैया की कार्टून फिल्म के जरिए विभिन्न जोखिमों से लोगों को सचेत किया जा रहा है। इसी के तहत बताया गया है कि रेलवे फाटक खुलने का इंतजार करें, फाटक बंद हो तो ग़लत तरीक़े से पटरी पार ना करें यह जानलेवा हो सकता है। हमेशा खुले हुए फाटक से ही पटरी पार करें।