¡Sorpréndeme!

हमारा सिद्धू कहां है: इमरान खान

2019-11-11 1 Dailymotion

करतारपुर काॅरिडाेर का उद्घाटन करने से पहले का पाक पीएम इमरान खान का एक वीडियाे रविवार काे साेशल मीडिया में चर्चा में रहा। यह वीडियाे समाराेह स्थल पर यात्रियाें के शटल से इमरान खान के पहुंचने के बाद का है। इसमें खान यह कह रहे हैं, “हमारा सिद्धू कहां है। मैं कह रहा हूं हमारा सिद्धू।” भारतीय जत्थे के करतारपुर पहुंचने के कुछ समय पहले के इस वीडियाे काे 21 हजार बार देखा जा चुका है। इसे खूब लाइक्स मिल रहे हैं।