AYODHYA VERDICT Video: muslims celebration in etawah district mosque
इटावा। उत्तर प्रदेश में अयोध्या के विवाद पर शनिवार को देश की सर्वोच्च अदालत का फैसला आ गया। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुआई वाली 5 जजों की बेंच ने साफ किया कि अयोध्या में मंदिर और मस्जिद दोनों बनेंगे। विवादित 2.77 एकड़ भूमि पर राम मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही 5 एकड़ भूमि मुस्लिमों को मस्जिद के लिए दी जाएगी। यह फैसला आते ही देश—दुनिया में अयोध्या को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी। उत्तर प्रदेश में इटावा के मुस्लिमों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। शहर में मस्जिद की मीनार पर बड़े—बड़े सफेद झंडे फहराकर शांति का संदेश दिया गया।