¡Sorpréndeme!

हमीरपुरः स्कूल में बांटी गई आयरन को गोली खाने से 14 बच्चों की हालत बिगड़ी एक की मौत

2019-11-08 231 Dailymotion

hamirpur student died after eating of iron tablet


हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के कुरारा विकासखंड के मिश्रीपुर गांव के मजरे ददरी के जूनियर स्कूल में बीत मंगलवार को आयरन की गोलियां खाने से आधा दर्जन से अधिक बच्चों की हालत बिगड़ गई। बच्चों को अस्पताल भेजा गया, जहां एक बच्चे की मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही गुरुवार कोएसडीएम, बीएसए, सीओ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक छात्र जिले के कुरारा क्षेत्र के ददरी गांव निवासी अमर सिंह का पुत्र कुलदीप (13) गांव के ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा सातवीं क्लास में पढ़ता था।