¡Sorpréndeme!

घर पर यह काम करती सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई बीवी, पुलिस थाना पहुंचा पति

2019-11-08 388 Dailymotion

rajasthan/husband-complaint-against-wife-to-bhilwara-police

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा के उप नगरपुर में रहने वाले एक अधिवक्‍ता ने अपनी पत्नी पर 5 लाख रुपए की चोरी का आरोप लगाया है। इस मामले में अधिवक्‍ता ने भीलवाड़ा पुलिस अधिक्षक हरेन्‍द्र महावर के समक्ष उपस्थित होकर कार्रवाई की मांग की है।

अधिवक्‍ता मंजूर मोहम्‍मद नीलगर ने आरोप लगाया कि उसने कुछ दिन पहले अपनी पत्नी रोनक बानू को 5 लाख रुपए घर में रखने के लिए दिए थे। जब उसे रुपयों की आवश्‍यकता हुई तो उसने पत्नी से पांच लाख रुपए मांगे तब जवाब मिला कि रुपए गुम गए।