¡Sorpréndeme!

डिजिटल लेंडिंग के सहारे युवा कर रहे हैं दुनिया की सैर

2019-11-07 189 Dailymotion

साल 2011 में आई फिल्म जिंदगी ना मिलेगा दोबारा तो आपको याद ही होगी.जिसमें तीन दोस्त अपनी-अपनी पसंद की जगह पर घूमने निकलते है. जिसमें उनका मानना होता है जो पल है उसको इंजॉय करो. और उन्ही के फलसफे को फॉलो करते हुए युवा अपनी लाइफस्टॉइल पर खुलकर खर्च कर रहे हैं.और इसके लिए वो लोन लेने से भी नहीं पीछे नहीं हट रहे हैं.ट्रैवल लोन के साथ दिये जाने वाले ऑफर्स भी यूथ को काफी पसंद आ रहे हैं.
more news@ www.gonewsindia.com