¡Sorpréndeme!

इंदौर की सियासत में फिर छिड़ी जुबानी जंग

2019-11-06 311 Dailymotion

इंदौर. मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और विधायक आकाश विजयवर्गीय के बीच बुधवार को जुबानी तीर चले। दोनों ही नेताओं ने एक बार फिर से बहुत ही ओछी बयानबाजी की। आकाश ने जहां इंदौर से चुनाव लड़ने की खुली चुनौती देते उनकी औकात दिखाने की बात कही, वहीं मंत्री वर्मा ने कहा कि कोई अपनी औकात भूल जाए तो क्या कहें। कोई गीदड़ शेर की खाल पहन ले तो वह शेर नहीं बन जाता।