¡Sorpréndeme!

निगम अफ़सरों से मारपीट करने वाले मंत्री तुलसी सिलावट समर्थकों पर केस दर्ज

2019-11-06 16 Dailymotion

नगर निगम की पोस्टर रिमूवल कर्मचारियों के साथ मंगलवार को रेसीडेंसी क्षेत्र में मारपीट करने वाले मंत्री तुलसी सिलावट समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज। संयोगितागंज थाने में मारपीट के शिकार कर्मचारियों द्वारा नगर निगम ने दर्ज करवाई एफआईआर। इस मामले में नगर निगम के अधिकारियों की शिकायत पर धारा 353,332,294,506 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी विक्की खटीक ,कपिल कौशिक राहुल सिलावट चंदू सिलावट नरेंद्र रघुवंशी (थाना प्रभारी -संयोगितागंज)।