¡Sorpréndeme!

बाथरुम जाने के दौरान छेड़ते थे शोहदे और तेजाब डालने की देते थे धमकी, बेटी ने कॉलेज जाना छोड़ा

2019-11-06 3,164 Dailymotion

meerut mother and daughter complain to ssp for eve teasing

मेरठ। एक तरफ जहां सूबे की सरकार बेटियों की सुरक्षा के लाख दावे करती है। लेकिन वो सारे दावे खोखले नजर आ रहे हैं। ताजा मामला मेरठ जिले की है, जहां दबंगों के डर से एक छात्रा ने कॉलेज जाना छोड़ दिया है। पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र का है, जहां पड़ोस में रहने वाले दबंगों के डर से एक छात्रा ने पिछले तीन महीने से कॉलेज जाना छोड़ दिया है।