¡Sorpréndeme!

कार पर बैठना चाह रहा था हाथी, ड्राइवर ने मुश्किल से बचाई जान

2019-11-06 8,752 Dailymotion

थाईलैंड के खाओ याई नेशनल पार्क का एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है। पार्क में एक व्यक्ति अपनी कार से जा रहा था। इसी दौरान वहां डुए नाम का हाथी निकला। वह कार से अपना बदन टकराने लगा। जब हाथी ने कार पर बैठने की कोशिश की तो ड्राइवर ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी और मुश्किल से अपनी जान बचाई।