¡Sorpréndeme!

पन्ना टाईगर रिजर्व में 50 पर पहुंची बाघों की संख्या

2019-11-05 129 Dailymotion

पन्ना. पन्ना टाईगर रिजर्व में बाघ पुर्नस्थापना योजना के एक दशक पूरे होने पर मंगलवार को कामयाबी का जश्न मनाया गया। हर साल 5 नवंबर को बाघ पुर्नस्थापना योजना की सालगिरह मनाई जाती है। असल में इसी दिन पेंच टाईगर रिजर्व से उस नर बाघ को पन्ना लाया गया था, जिसने बाघ विहीन हो चुके पन्ना टाईगर रिजर्व को फिर से गुलजार कर दिया है।  इस समय पन्ना टाईगर रिजर्व में बाघों की संख्या 50 तक पहुंच गई है। जिनमें अधिकांश इसी नर बाघ टी-3 की संतान हैं।