लिबर्टी शूज लिमिटेड फुटवेयर के बिजनेस में 1954 में उतरा था जिसके बाद से ही लगातार अपनी बेहतर क्वालिटी से ग्राहकों का दिल जीतता आ रहा है। इस ब्रांड के बारे में ज्यादा जानने के लिए हमने बात की लिबर्टी शूज लिमिटेड के रीटेल सेल्स डायरेक्टर अनुपम बंसल से। अपनी इस खास बातचीत के दौरान अनुपम बंसल ने बताया कि कैसे उनका ब्रांड टेक्निकल और कॉस्मेटिक डिजाइन्स की मदद से ग्राहकों को फुटवेयर्स कि एक बेहतर रेंज देता है। इसके साथ ही कैसे उनके अनुभवी व आधुनिक डिजाइनर्स मिल कर लगातार ग्राहकों की पसंद व ट्रेंड के हिसाब से काम करते रहते हैं। देखिये ये पूरा इंटरव्यू।