¡Sorpréndeme!

घायल युवक को एसपी ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

2019-11-05 154 Dailymotion

जांजगीर. छत्तीसगढ़ की एक आईपीएस अधिकारी ने सड़क हादसे में घायल युवक की जान बचाई। यह घटना जांजगीर जिले की है। मटियारी की सड़क पर एक भारी वाहन ने बाइक सवार दंपति को ठोकर मारी दी। बाइक चला रहा युवक दूर छिटकर गिरा और जख्मी हो गया। तभी बिलासपुर से वापस लौटते एसपी पारुल माथुर ने अपनी गाड़ी से लौटते वक्त घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद लोग भीड़ लगाकर तमाशा ही देख रहे थे। किसी ने मदद का हाथ नहीं बढ़ाया, मौके पर मौजूद लोगों को इस व्यवहार को लेकर एसपी ने समझाईश भी दी।