¡Sorpréndeme!

एक दिन से लापता थी मासूम, पेड़ पर लटकी हुई मिली लाश

2019-11-05 251 Dailymotion

baghpat missing innocent girl dead body found on tree


बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में 12 साल की मासूम का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला। पेड़ पर शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। बच्ची की लाश पास के गांव के में उसी के दुप्पटे से लटका मिला। परिजनों ने पड़ोसी गांव के एक युवक पर रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है।