The hearing of the Ayodhya land dispute case has been completed in the Supreme Court. The Supreme Court has reserved its decision. The court can pronounce its decision at any time. Due to this, the Bharatiya Janata Party has given instructions to its workers. BJP has told its workers not to get too emotional about the Ram temple case. For this, the BJP held a meeting with the National Social Media Team for this.
सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या जमीन विवाद मामले की सुनवाई पूरी हो गई है. सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है. कोर्ट किसी भी वक्त अपना फैसला सुना सकती है. इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं. BJP ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि राम मंदिर मामले को लेकर ज्यादा भावुक न हों. इसके लिए भाजपा ने इसके लिए नेशनल सोशल मीडिया टीम के साथ बैठक की.