The video of a three-year-old girl is going viral on social media, in which her father is seen questioning her. Actually this girl came home from school wearing her classmate's coat. After this, father is seen questioning him. In fact, the parents of the three-year-old daughter were caught in a dilemma when their daughter Mila arrived home with a pink and brown coat.
तीन साल की एक बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, इस वीडियो में उसके पिता उससे पूछताछ करते नजर आ रहे हैं। दरअसल ये बच्ची स्कूल से घर अपने क्लासमेट का कोट पहनकर आई थी। इसके बाद उसके पिता उससे पूछताछ करते नजर आ रहे हैं। दरअसल तीन साल की बेटी के पेरेंट्स उस समय दुविधा में फंस गए जब उनकी बेटी मिला गुलाबी और भूरे रंग के कोट के साथ घर पहुंची