video-policeman-beaten-by-lawyers-in-the-name-of-protest-in-delhi
नई दिल्ली- दिल्ली में शनिवार को तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प का मामला अभी तक शांत नहीं पड़ा है। उस घटना के विरोध में अब वकील जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं और इसके नाम पर वे सरेआम कानून को हाथ में लेते भी नजर आ रहे हैं। वकीलों की ओर से कानून हाथ में लेने वाला कुछ ऐसा विडियो सामने आया है, जिसने सबको चौंका दिया है। सवाल इसलिए उठ रहे हैं कि जिन वकीलों पर अदालतों में कानून की पैरवी करने की जिम्मेदारी है, वही अब कानून के रखवालों की पिटाई कर दे रहे हैं। सिर्फ पुलिस वाले ही नहीं वकीलों के निशाने पर आम जनता भी आ रही है। दिल्ली की साकेत और कड़कड़डूमा में कुछ वकील पुलिस वाले से लेकर आम शहरियों तक पर हमला करते नजर आए हैं।