¡Sorpréndeme!

अगरतला से सबरूम के बीच नई रेल लाइन शुरू

2019-11-04 5,984 Dailymotion

भारतीय रेल द्वारा त्रिपुरा में 3407 करोड़ रुपए की लागत से अगरतला से सबरूम के बीच 114.6 किलोमीटर की नई रेल लाइन शुरू की है। यह त्रिपुरा के कुल 8 जिलों में से 4 से होकर गुजरती है। त्रिपुरा राज्य के आर्थिक विकास के लिए सबरूम से अगरतला की कनेक्टिविटी बहुत महत्वपूर्ण है।