¡Sorpréndeme!

बालोटेली ने नस्लभेदी टिप्पणी के बाद दर्शक दीर्घा में गेंद किक की

2019-11-04 515 Dailymotion

खेल डेस्क. इटली के फुटबॉल लीग सीरी-ए में खिलाड़ियों के खिलाफ नस्लभेदी टिप्पणी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार को इसका शिकार इटली के स्टार फुटबॉलर मारियो बालोटेली हो गए। बालोटेली ब्रेसिया की ओर से हेलास वेरोना के खिलाफ खेल रहे थे। मैच के दौरान हेलास वेरोना के फैंस ने उनके खिलाफ नस्लभेदी टिप्पणी की। इससे नाराज बालोटेली ने गेंद को दर्शकों की तरफ किक कर दिया। वे मैदान छोड़कर बाहर जाने लगे, लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने उन्हें रोक लिया।