¡Sorpréndeme!

पाक नेता ने इमरान खान को लताड़ा

2019-11-04 14,371 Dailymotion

पाक नेता फजलुर रहमान ने इमरान खान को लताड़ा। कहा- इमरान की बातों को मोदी ने सच कर दिखाया। मौलाना का आरोप- इमरान नहीं लड़ रहे कश्मीर की जंग। पाक पीएम कश्मीर को बेचकर कमाने की कोशिश कर रहे। इमरान खान कश्मीर पर मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं। यूएन में इमरान की स्पीच का कोई असर नहीं हुआ है। इस दौरान नारों में इमरान को मोदी का दोस्त बताया गया।