गरियाबंद. जगल में पेड़ों की कटाई और कब्जा करने वाले ग्रामीणों को वन मंत्री की धौंस दिखाई जा रही है। मामला जिले के इंदागांव थाना क्षेत्र का है। कांडसर गांव में दो आरोपियों को पैसा वसूलने के आरोप में पकड़ा गया है।