¡Sorpréndeme!

माउंटआबू, सीकर में लगातार दूसरे दिन बरसे बादल

2019-11-03 219 Dailymotion

जयपुर। राजस्थान के सीकर में रविवार को लगातार दूसरे दिन अच्छी बरसात हुई। बरसात से सड़कों पर पानी भर गया। सीकर के अलावा जयपुर के कोटपूतली, सिरोही के माउंट आबू व बारां में हल्की बरसात हुई। जैसलमेर जिले में कई स्थानों पर बादल छाए रहे। यहां गुरुवार व शुक्रवार को तेज बरसात के साथ ओले गिरे थे। माउंटआबू में शनिवार शाम को भी मूसलाधार बारिश हुई थी। शुक्रवार को आई बारिश से बारां में मंडी में किसानों का सोयाबीन व धान भीग गया।